Published on May 24, 2022 4:23 pm by MaiBihar Media
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर के समीप मंगलवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं के चालक व सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद ट्रक में फंसे चालक व सहचालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों वाहनों के चालकों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
सीवान से बालू गिराकर जा रहा था ट्रक चालक
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोरीगंज के हीरालाल राय की ट्रक सिवान में बालू गिराकर छपरा डोरीगंज जा रहा था। वहीं डोरीगंज के ही योगेंद्र राय की ट्रक बालू लेकर सिवान मंडी में जा रहा थी। इसी बीच दाउदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप चालकों के द्वारा संतुलन खो देने के कारण दोनों ट्रकों की जोरदार टक्कर में आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और एक ट्रक के आगे के दोनों चक्के टूटकर कुछ दूर जा पहुंचे। गम्भीर रूप से जख्मी एक ट्रक चालक रोहित कुमार को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
रसूलपुर में हथियार के बल पर बाइक की लूट
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव के मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने पिस्तौल के बल बाइक लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर संतोष राम को घायल कर दिया। बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी संतोष राम व महेश राम सिवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर थाना क्षेत्र के नयका गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से गजियापुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बंशी छपरा गांव के मोड़ पर घेर कर इनकी बाइक लूट लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।