Published on May 12, 2022 12:22 pm by MaiBihar Media

छपरा में बुधवार को एक युवक की मौत का कारण इयरफोन बन गया। दरअसल, युवक कान में इयरफोन लगाकर पटरी पर चल रहा था, तभी गोरखपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से कटकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक घटना मढ़ौरा के टेरा गांव की है।

वहीं, मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी छठू सिंह के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। मृतक राहुल का शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का दाह संस्कार कर दिया गया। ​​​​​​मृतक आपने ननिहाल शादी में शामिल होने गया था। शादी में शामिल होने के बाद वापस घर आने के समय ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था और उसके पिता ट्रक चालक का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

यह भी पढ़ें   2 डिसमिल जमीन के लिए महिला को पीटपीटकर मार डाला, लोगों ने जाम की सड़क

घटना के बारे में परिजन संतोष परिहार ने बताया कि मृतक मेरा भतीजा है। वह जनता उच्च विद्यालय गोढना में नौवीं कक्षा का छात्र है। वह मढ़ौरा के टेरा गांव निवासी अपने मामा रविन्द्र सिंह के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। जबकि बुधवार को वापस मशरक आने के लिए ट्रेन पकड़ने टेरा रेलवे स्टेशन पटरी के रास्ते जा रहा था। कान में इयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रही गोरखपुर पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का आवाज नहीं सुन सका। इससे ट्रेन की चपेट में आ गया।

मृतक के मृत्यु के बाद पूरे गांव में यह चर्चा है कि हाईटेक आम जिंदगी के गले की फांस बनते जा रहा है। एक तरफ जहां हम आराम की दुनिया का लाभ उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यह आरामदायक जिंदगी हमारी-आपकी मौत की कारण भी बन जा रहा है।

यह भी पढ़ें   छपरा : बदमाशों ने छात्र को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.