Published on May 7, 2022 1:31 pm by MaiBihar Media
कोरोना काल के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को खुल गए। कपाट खुलते ही चारों ओर भक्तिमय माहौल बन गया। भक्तों के जयकारे से वादियां जयकारों से गुंजायमान होने लगी। शुक्रवार को सुबह 6:25 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा की पंचमुखी मूर्ति मंदिर में विराजमान हुई।
छह माह तक हो सकेंगे बाबा के दर्शन
आपकों बता दें कि 6 महीने तक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार पहले दिन लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने केदार धाम पहुंचे। वहीं अन्य भक्तों की लंबी कतार लगी रही
अब गौरीकुंड से केदारनाथ जा सकेंगे भक्त
केदारनाथ धाम की व्यवस्था शुक्रवार को बेहतर नजर आई। गौरीकुंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे। गुरुवार को क्षमता से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने से धाम में अफरा-तफरी का माहौल था।
116 करोड़ रुपए से संगम घाट का हो रहा नवनिर्माण
2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद से पुनर्निर्माण का काम लगातार चल रहा है। आदि शंकराचार्य के समाधिस्थल के निर्माण के अलावा तमाम काम जारी हैं। दूसरे फेज के लिए 116 करोड़ रुपए से संगम घाट का नवनिर्माण, आस्था पथ पर रेन शेल्टर, वाटर एटीएम, कमांड एंड कंट्रोल रूम, अस्पताल भवन समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं।