Published on April 19, 2022 10:47 am by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले के भारे में प्रेम प्रसंग में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना लामीचौर गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को एक पेड़ से लटका दिया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
बीए का था छात्र, प्रमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप
युवक की पहचाना बबन भगत का पुत्र विकेश कुमार में की गई है। वह स्नातक का छात्र था। युवक के पिता ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि विकेश गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था। दो अप्रैल को वह प्रेमिका के साथ गांव से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने युवति को देवरिया से बरामद किया और पूछताछ कर परिजनों को सौंप दिया। इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजन विकेश को रविवार की सुबह घर से बुलाकर ले गए और हत्या करने के बाद रात में शव को पेड़ से लटका दिया। सुबह में गांव के बाहर पेड़ से युवक का शव बरामद हुआ।