Published on April 12, 2022 9:38 am by MaiBihar Media
बोचहा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज बोचहा-मुशहरी प्रखंड के 350 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। आज इस क्षेत्र में कुल 290764 मतदाता हैं जो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान समाप्ति के बाद सभी बूथों से पेट्रोलिंग पार्टी ईवीएम लेकर आरडीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर जमा कराएगी। रिजल्ट 16 अप्रैल को निकलेगा। बता दें कि बोचहा विधानसभा क्षेत्र के कुल 350 बूथों में 285 मूल व 65 सहायक मतदान केंद्र हैं।
26 मतदाता पोस्टल से डाल चुके है वोट
क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले 26 मतदाता अब तक पोस्टल बैलेट से वोट कर चुके हैं। साथ ही 411 सेवा निर्वाचकों ने भी मतदान किया है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के चारों तरफ 39 जगह चेक पोस्ट बना सीमा सील कर दी गई है। 385 मतदान दल बनाए गए हैं, जबकि 15 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस बलों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें सीआईएसएफ की 5, एसएसपी बे की 5, सीआरपीएफ की 3 व आईटीबीपी की 2 कंपनियां शामिल हैं। अबतक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।