Published on April 10, 2022 12:09 pm by MaiBihar Media
आम के टिकोले पर फ्रूट ब्रोरर यानी फल छेदक कीट का विगत दो वर्ष में व्यापक प्रकोप देखा जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है। इसका प्रकोप भारी वर्षा और वातावरण में अत्यधिक नमी होने की वजह से इस कीट का व्यापक प्रकोप देखा जा रहा है। समय से इस कीट का प्रबंधन नहीं होने पर फलों को नुकसान होने की अधिक संभावना है।
दो सटे हुए आम के फलों में लगते है कीड़े
ये कीड़ा लार्वा के रूप में दो सटे हुए आम के फलों पर लगता है। आम का जो भाग सटा हुआ होता है उसी देखा जाता है। शुरुआत में ये किट आम के फल पर काला धब्बा जैसा दाग डाल देता है। यदि समय से इसकी रोकथाम नहीं की गई तो ये फल को छेद कर अंदर से सड़ा देता है, जो कुछ ही दिनों में गिर जाता है। इसे रेड बैंडेड मैंगो कैटरपिलर भी कहते है।
इस तरह करें आम फल को कीट से बचाव
आम के फल को इस कीट से बचाने के लिए सबसे पहले बाग़ से सड़े गले और गिरे हुए फल को बाग से इकट्ठा कर बाहर कर नष्ट कर दें। बचाव के लिए क्लोरीनट्रानिलिप्रोएल (कोरिजन) 0.4 मिली प्रति लीटर पानी या इमामेक्टिन बेंजेट 0.4 ग्राम या डेल्टामेथ्रिन 28 ईसी 1 मिली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से इस कीट की उग्रता में कमी लाई जा सकती है। आम के फल के मटर के बराबर होने पर क्लोरीनट्रानिलिप्रोएल का छिड़काव करना चाहिए। दो सप्ताह बाद पुनः छिडकाव को दोहराना चाहिए। जिससे आम फल को कीट से बचाया जा सके।