Published on April 2, 2022 12:38 pm by MaiBihar Media
दरभंगा जिले के केवटी से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि कानून को तोड़ते हुए एसएचओ की कुर्सी की बैठकर केवटी के विधायक थानाध्यक्ष पर जमकर बरस रहे हैं। घटना 27 मार्च की रात की है। यह मामला लोगों के बीच तब सामने आया, जब उनकी इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ। वे केवटी थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठक कर पुलिस हिरासत में दो लोगों की पिटाई के मामले की पड़ताल करने पहुंचे थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक विधायक को एसएचओ की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए था।
चिकित्सकों व मरीज के बीच का था मामला
बताया जाता है कि 26 मार्च को केवटी सीएचसी में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच हंगामा हुआ था। हंगामा देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो युवक राजीव सहनी एवं कृष्ण सहनी को पकड़ कर थाने पर ले गई जमकर पिटाई कर दी। शाम में दोनों को छोड़ दिया। अगले दिन 27 मार्च को पुलिस ज्यादती की सूचना दी विधायक को मिली। विधायक पहले पीएचसी पहुंचे और चिकित्सकों की हाजिरी काट दी। उसके बाद वे केवटी थाना पहुंचे। वे थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गए। थानाध्यक्ष को खड़ा रखते हुए सवालों की झड़ी लगा दी। इस दौरान इंस्पेक्टर बसंत झा भी मौजूद थे।
थानेदार ने ही खुद की कुर्सी पर बैठाया दिया : विधायक
विधायक मुरानी मोहन झा ने कहा कि बिना सनहा एंट्री के ही दो युवकों को पकड़ा गया और उसकी पिटाई की गई। थाना पहुंचने पर थानेदार ने स्वयं अपनी कुर्सी पर बैठने का अनुरोध कर बैठाया, तो बैठ गए। वही इस मामले में थानाध्क्ष ने कहा कि विधायक खुद मेरी कुर्सी पर आकर बैठ गए व केस डायरी की मांग करने लगे।