Published on March 12, 2022 11:36 am by MaiBihar Media
जेईई में प्रवेश के लिए इस वर्ष दो बार अप्रैल व मई में इग्जाम लिए जाएंगे। परीक्षा देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गई है। जेईई मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में होगी।
दूसरे सेशन के लिए दोबारा करना होगा आवेदन
8 अप्रैल से 3 मई तक अभ्यर्थियों को जेईई मेन के दूसरे सेशन के लिये दोबारा आवेदन करना अनिवार्य होगा। फिलहाल अभ्यर्थी केवल अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
कैटेगरी संबंधित दस्तावेज की मांग
अपकों बता दें कि पहले की परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी सेशन के लिए एक साथ आवेदनों की मांग की गई थी लेकिन इस बार अभ्यर्थियों से आवेदन के दौरान कैटेगरी संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए। सही उत्तर देने पर विधार्थियो को 4 अंक व गलत उत्तर पर देने पर एक अंक की ऋणात्मक मार्किंग होगी। इस वर्ष ऋणात्मक मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी, जबकि गत वर्ष तक न्यूमेरिकल बैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर ऋणात्मक मार्किंग नहीं होती थी। ऐसे में विधार्थियो को अब न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्नों को पूरी सावधानी से हल करना होगा।