Published on March 10, 2022 12:57 pm by MaiBihar Media

फुलवरिया का बथुआ बाजार बम कर धमाके से दहल उठा। इस धमाके के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल रहा। हादसे की सूचना मिलते ही सारण प्रमंडल के डीआईजी रविंद्र कुमार, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी तथा एसपी आंनद कुमार घटना स्थल पहुंचे। जहां कई बिंदुओं पर जांच की। पूरे मामले की जांच के लिए डीआईजी रविंद्र कुमार ने एसआईटी टीम का गठन किया है। वहीं फॉरेंसिक टीम तथा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।
एक की मौत, तीन लोग जख्मी
पटाखा बनाने के दौरान हुए बिस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। मरने वाला तथा घायल सभी एक ही परिवार के लोग है। धमाके में घर का एक हिस्सा पूरी तरह से जमीदोज हो गया। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। ब्लास्ट के बाद घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वही आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है।
हर जगह पड़े थे मांस के लोथड़े
जा
नकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार निवासी अलीम मियां अपने घर में पटाखा बना रहा था। इसी दौरान धामाका हो गया। जिसमें मौके पर ही अलीम मियां की मौत हो गई। जबकि उसके दो बेटे अख्तर आलम तथा एक और गंभीर रूप से घायल हो गए। अख्तर की हालत को गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह से जमीदोज हो गया। हादसे में अलीम मियां के चिथड़े उड़ गए थे। पुलिस ने धमाके वाली जगह की घेराबंदी कर दी है।
धमाके के बाद बाजार के लोग दहशत में
ब्लास्ट को लेकर बाजार के लोगों का कहना है कि दूसरी बार इस तरह का धमाका हुआ है।इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वह काफी व्यस्तम इलाका माना जाता है।
अवैध रूप से बनाया जा रहा था पटाखा
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि कई लोग चोरी छिपे पटाखा बनाने के नाम पर खतरनाक बम भी बनाते हैं। इस घटना के बाद माना जा रहा है कि पुलिस इस क्षेत्र में जांच अभियान भी चला सकती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.