Published on February 2, 2022 10:26 am by MaiBihar Media
बिहार के बचे 18 जिलों में भी जमीन सर्वेक्षण का काम शुरू हो रहा है। इस कार्य के लिए प्रति जिला चार लाख रुपए की राशि दी गई है। इसकी दो अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। वही मुख्यालय के इन दो अधिकारियों के बीच मॉनिटरिंग के लिए नौ-नौ जिले बांटे गए हैं। ताकि कार्य के दौरान कोई परेशानी नहीं हो। भू-अभिलेख और परिमाप निदेशक ने सभी 18 जिलों के समाहर्ता-सह-बंदोबस्त पदाधिकारियों को विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती का काम करने के लिए निर्देश जारी किया है। इन जिलों में शुरू होगा सर्वे का काम
-सीवान
-गोपालगंज
-दरभंगा
-पटना
-भोजपुर
-कैमूर
-बक्सर
-मुजफ्फरपुर
-औरंगाबाद
-वैशाली
-रोहतास
-पूर्वी चम्पारण
-मधुबनी
-समस्तीपुर
-गया
-भागलपुर
-सारण
-नवादा
इन जिलों में बंदोबस्त का काम शुरू होगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं कार्यालय को इस कार्य के लिए जरूरी सामग्री खरीदने के लिए निर्देश जारी किया गया है। जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम प्रारंभ किया जाना है, वहां विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्य के लिए होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। प्रथम चरण में 100 अंचलों के 5100 मौजा में सर्वेक्षण। सभी राजस्व ग्रामों के विगत सर्वेक्षण मानचित्र की एक प्रति का जिले में अवस्थित प्लॉटर मशीन की सहायता से जिला बन्दोबस्त कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। सर्वे में पुराने नक्शे की जरूरत पड़ेगी। सरकारी भूमि विभागवार सरकारी भूमि की विवरणी का विभाग एवं अंचल के सहयोग से संधारण किया जाएगा।