Published on January 28, 2022 1:30 pm by MaiBihar Media
आज बिहार बंद के ऐलान के बाद सड़क पर उतरे कई दल ने अपना विरोध जात रहे है। आपकों बता दें कि दरभंगा में राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन को रोक दिया है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर विरोध जता रहे जाप के पप्पू कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई।
गहमागहमी का है पूरा माहौल
आज सुबह से ही पूरे राज्य में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। छात्रों के समर्थन में राजद, कांग्रेस, जाप, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल और वीआईपी के कार्यकर्ता सड़क पर हैं। जहानाबाद में राजद के विधायक सुदय यादव ने भी अपना विरोध जाहिर किया और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ मनमानी की जा रही है।
हाजीपुर में लगी वाहनों की कतार
हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर रजाद के विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
कॉलेजों के पास पुलिस बलों की तैनाती
आपकों बता दें कि बंद के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए राजधानी के सभी कॉलेजों के पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। साइंस कॉलेज, पटना ओमेंस काॅलेज, मगध महिला कॉलेज पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। रेल पुलिस भी सतर्कता बरतते हुए पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहब, दानापुर से लेकर आरा, बक्सर, गया समेत अन्य स्टेशनों पर तैनात किए गए है।