Published on January 20, 2022 10:41 am by MaiBihar Media
ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान के शुरुआती गेम में हारने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को रिटायरमेंट योजना का ऐलान कर दिया है। सानिया ने कहा, मौजूदा सत्र उनका आखिरी साल होगा। वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं। मेलबर्न में महिला युगल स्पर्धा के पहले दौर में हारने के बाद सानिया ने कहा, “मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी साल होगा। मुझे यकीन नहीं कि मैं सीजन तक रह सकती हूं, लेकिन मैं ऐसा चाहती हूं। मेरा शरीर अब बेहतर करने से चुक रहा है। मेरा तीन साल का बेटा है जिसे मैं हर बार दौरे पर जोखिम में नहीं डाल सकती। मेरे घुटने में दर्द था, लेकिन मैं इसे आज की हार की वजह नहीं ठहरा रही। सानिया और उनकी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक महिला स्पर्धा के पहले दौर में तामरा जिदानसेक और काजा जुवान से हार गईं। एक घंटे 37 मिनट चली गेम में सानिया और किचेनोक को 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। सानिया ने 2003 में पेशेवर रूप से टेनिस खेलना शुरू किया और तब से छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीते हैं। वहीं इस सूचना के बाद उनके प्रशंसकों काफी दु:खी नजर आ रहे है।