PIC CREDIT- GOOGLE

Published on December 11, 2021 8:44 pm by MaiBihar Media

बिहारशरीफ में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में इनोवा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर तीन की मौत हो गई तो वहीं, तीन सवार जख्मी हुए। सभी बेटी का तिलक लेकर पटना जिला जा रहे थे। इसी दौरान फोरलेन पर गाड़ी के आगे का एक पहिया ब्लास्ट कर गया। जिससे ईनोवा अनियंत्रित हो 15 फीट चौड़े पईन को पार करते हुए पुरानी सड़क पर कई बार पलटी। पूरी घटना सरमेरा थाना अंतर्गत मीर नगर गांव के समीप की है। घटना के सूचना के उपरांत स्थानीय सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि प्रावधान के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। मृतकों की पहचान कर ली गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनवा का टायर ब्लास्ट होने से वाहन 15 फीट चौड़े गड्‌ढ़े को पारकर, कई पलटनिया खा गई। जिससे वधू पक्ष के मौसा-नाना और पंडित की मौत हो गई। जबकि, दो भाई, चालक जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से वाहन में फंसे सवारों को निकाल, अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जख्मी रहुई के सोनसा निवासी वधू का भाई और भाई का पुत्र छोटू कुमार उसका 12 वर्षीय भाई निशू कुमार और चालक अभिनव कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है।  

यह भी पढ़ें   न्याय : नालंदा में नाबालिग से दुष्कर्म के दाेषी को जीवित रहने तक आजीवन कारावास

lतिलक लेकर पटना के घोसवारीर जा रहे थे सभी लोग
आपको बता दें कि रहुई के सोनसा गांव निवासी मधुसूदन प्रसाद की बेटी की बारात 13 को आने वाली थी। शादी के पहले परिवार के लोग तिलक लेकर पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के एक गांव जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार के आंसू नहीं रुक रहे हैं। परिजन की चीत्कार लगातार गूंज रही है। कल तक शादी की तैयारी में जुटे परिवार के लोगों के बीच चिख-पुकार मच गई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.