व्यापक स्तर पर जारी अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध एक बार फिर सरकार की ओर शिकंजा कसा जा रहा है। इस बार सोनपुर में जारी अवैध बालू पर अधिकारियों द्वारा नकेल कसने की कवायद जारी है। खबर है कि एसडीपीओ अंजनी कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में 10 ट्रकों को जब्त करते हुए चालक, खलासी तथा लाइजनर मिलाकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू खनन कार्य में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन उठा चुके है लेकिन पैसे के लालच में पुलिस कर्मी फिर भी बाज नहीं आ रहे है।

अवैध बालू खनन मामले में अन्य आरोपितों के साथ दो पुलिसवाले शामिल
गौरतलब हो कि सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र बालू के अवैध कारोबार का हब बन चुका है। जिला प्रशासन व खनन विभाग इस पर लगाम लगाने हेतु सरकार के निर्देश पर लगातार कार्रवाई भी करती है लेकिन लाल बालू के काला कारोबार से बालू माफ़ियायों की हो रही मोटी कमाई के चकाचौंध में पुलिस के अधिकारी भी फंस जाते है। इस बार के छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि नयागांव थानाक्षेत्र में 5 ट्रकों को पकड़ा गया है। ट्रक के साथ ही दो लाइनर समेत दस चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लाइनरों में सबलपुर के विनोद कुमार राय तथा गौरीचक पटना के सोनू कुमार राय शामिल है। वहीं दिघवारा थानाक्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप में पुलिस कार्रवाई से बचने हेतु छिपा कर रखे गए दो ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं दरियापुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बालू लदे ट्रकों को जब्त कर दो चालक को गिरफ्तार किया। वहीं ट्रकों को पासिंग करा रहे एक बोलोरो एवं एक ऑल्टो कार पर सवार दो लोगों सबलपुर पछियारी के भीखू राय एवं परमानंदपुर के इंद्रजीत राय को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अलग अलग थानों में ट्रक चालक, खलासी, लाइनर व ट्रक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस की संलिप्तता के कई मामले आ चुके हैं सामने
सोनपुर पुलिस की तब खूब किरकिरी हुई थी जब बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली को लेकर बिना पुलिस पदाधिकारी के ही चालक व होमगार्ड जवान एक ट्रक का पीछा करते हुए हाजीपुर अंजानपीर तक पहुंच गई थी। एसपी ने मामले की जांच कर सभी पर सख्त कार्रवाई की थी। हाल ही में हाजीपुर अंजानपीर चौक पर बालू माफिया के साथ पकड़ में आए पुलिस के दो पैंथर जवान के विरुद्ध एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। लेकिन इस कार्य से पुलिस वाले बाज नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव: आब्जर्वरों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखेगा आयोग, इन्हें बनाया जाएगा ऑब्जर्वर

आपको बता दें कि अवैध बालू खनन मामले में पुलिस वालों की संलिप्ता के बाद जिला खनन पदाधिकारी बलदेव चौधरी ने बताया कि टॉस्क फोर्स की बैठक में बालू के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के मकसद से सोनपुर के शिवबच्चन चौक एवं छपरा के जेपी यूनिवर्सिटी के समीप बने चेक पोस्ट को और एक्टिव करने के साथ ही रहरिया घाट चेक पोस्ट के साथ दिघवारा के समीप सड़क निर्माण एजेंसी मधुकॉन बेस कैम्प के समीप, मकेर में गंडक पुल के पास, पुराने एनएच 19 विष्णुपुरा के समीप फोरलेन बाईपास जाने वाली मार्ग, चिरांद गरखा रोड में मीना बाजार के समीप नए चेक पोस्ट के निर्माण के साथ ही सभी पर 24 घंटें मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित होगी। और सभी चेक पोस्ट सीसीटीवी युक्त होगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.