Published on November 23, 2021 10:03 pm by MaiBihar Media
समस्तीपुर जिले में निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक नहीं बल्की दो लोगों को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खबर है कि भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसते हुए निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को समस्तीपुर में दो बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने एक ही मामले में विधवा से अलग-अलग घूस की राशि मांगने वाले मथुरापुर ओपी के अध्यक्ष संजय कुमार व वारिसनगर प्रखंड के सीओ संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जिले के पुलिस पदाधिकारी व वारिसनगर अंचल के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
दोनों को गिरफ्तार कर निगरानी टीम ले गई पटना
मिली जानकारी के मुताबिक ओपी अध्यक्ष को जहां निगरानी टीम ने 25 हजार रुपए का घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया तो वहीं सीओ को 20 हजार रुपए का घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। दोनों पदाधिकारी को निगरानी टीम अपने साथ पटना लेती चली गई। मालूम हो कि निगरानी की टीम ने दोनों पदाधिकारी को ट्रैप करने के लिए दो अलग-अलग टीम का गठन किया था।
जनता दरबार पहुंच चुका है मामला
जानकारी अनुसार मथुरापुर ओपी क्षेत्र की रहने वाली मंजू देवी नामक एक विधवा अपने मायके में ही रह रही थी। उसके भाइयों ने उसके हिस्से की जमीन भी बेच डाली। जिसके बाद वह स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के अलावा अंचल में भी शिकायत की। लेकिन उसके शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मंजू ने सीएम के जनता दरबार में शिकायत की।
एक ही मामले में दो अधिकारियों ने मांगे थे 45 हजार घुस
सीएम के जनता दरबार से मामले को लेकर मथुरापुर ओपी व वारिसनगर के सीओ से रिपोर्ट तलब किया गया। मंजू का आरोप है कि सीएम के जनता दरबार के आवेदन पर जांच रिपोर्ट देने के बदले मथुरापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने 25 हजार व सीओ संतोष कुमार ने 20 हजार रुपए घूस के रूप में मांगा। ताकि रिपोर्ट उसके पक्ष में दे सके।