ATM PIC CREDIT - GOOGLE

Published on November 22, 2021 9:22 pm by MaiBihar Media

मोतिहारी जिले में एटीएम पर चोरों की नजर एक साथ तीन एटीएमों पर टिकाया और तीन अलग-अलग जगहों पर लगे एटीएम को चोरों ने रविवार की रात धावा बोल दिया। इसमें दो जगहों कोटवा व तुरकौलिया के एटीएम से रात के करीब डेढ़ बजे के करीब लगभग 42 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए। जबकि पहाड़पुर के सटहां में पीएनबी के एटीएम को काटने के बाद सायरन बजने पर पुलिस व बैंक कर्मियों की सतर्कता के कारण रुपए लूटने से बच गया।

एटीएम मशीन काटकर रुपए चोरी होने की सूचना पर जिले के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता व अरेराजएएसपी अभिनव धीमान ने तकनीकी शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित करने में जुटे हैं। साथ ही बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने सभी एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर रही और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि इस घटना के बाद स्थानिय प्रशासन की किरकिर हो रही है।

यह भी पढ़ें   आरजेडी ने जारी किया 22 उम्मीदवारों का लिस्ट , सिवान का नाम गायब, देखिये सूची

डीआईजी ने बताया चोरी का गंभीर मामला
डीआईजी  ने बताया कि एक साथ तीन एटीएम से चोरी गंभीर मामला है। इसे गंभीरता से लिया जाएगा। इसकी जांच के लिए मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा को निर्देश दिया गया है। मामले के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा। वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए निर्देश दिया गया है। थाना के द्वारा किए जानेवाले गस्ती की भी जांच की जाएगी। किसी भी तरह की कोताही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी पर स्प्रे कर लूट लिए एटीएम
मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी-अरेराज पथ पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार में लगे टाटा इंडीकैश एटीएम को काटकर उसमे रखा 5 लाख 80 हजार 600 रुपए चोरों ने चूरा लिया। वहीं कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित एसबीआई के गेट पर लगे एटीएम के शटर का ताला काटकर चोर अंदर घुस गए। एटीएम के बाहर व भीतर लगे सीसीटीवी पर पेंट का स्प्रे कर दिया। इसके बाद एटीएम मशीन के कमरे में घुसकर एटीएम को काट दिया। इसके बाद मशीन में रखा 35 लाख 77 हजार रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए। जबकि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहां चौक के समीप लगे पीएनबी के एटीएम का मशीन भी बदमाशों ने काटकर चोरी का प्रयास किया है। लेकिन सायरन बजने के बाद तथा पुलिस की गस्ती गाड़ी को देखकर बदमाश भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें   चुनाव : RJD ने जारी किया मैनिफेस्टो, जानिए क्या है तेजस्वी का 24 जन वचन
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.