Published on November 21, 2021 11:03 pm by MaiBihar Media
बनियापुर से एकमा जा रही बरात के लिए निकले बारातियों के लिए आज की शाम आखरी शाम साबित हुई। दरअसल, कार में सवार बरातियों की कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें चार युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों एक ही परिवार के है। इस घटना को जब स्थानियों लोगों ने देखा तो बचाने को दौड़े तबतक लेट हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि चारों युवकों की मौके पर पानी में डूबने से मौत हो गई है। वहीं, चालक भी जख्मी है। फिलहाल चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने अंधेरे में शव को पानी से निकाला बाहर
मिली जानकारी के मुताबिक कार में आधा दर्जन लोग बनियापुर से एकमा बारात के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में कार पलट गई। सभी मरने वालों की पहचान कर ली गई है। वे सभी बनियापुर के दुबे टोला के रहने वाले है। चारों युवक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे। तभी उनकी कार करहीं गांव के समीप सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अंधेरे में शव को पानी से बाहर निकाला।
घटना के बाद आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण
बताया जा रहा है कि सभी युवक बनियापुर के सिहोरिया गांव से एकमा बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। रात के अंधेरे में उन्हें कोई बचाने वाला नहीं मिला। लिहाजा पानी में डूबने से चार की मौत हो गई। हादसे के काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ आवाजों को सुन पर कुछ सही-सही पता नहीं चल पा रहा था। काफी देर के बाद जब जानकारी हुई तो लोग दौड़ पड़े। तब तक चार युवकों की मौत हो चुकी थी।