Published on November 19, 2021 9:27 pm by MaiBihar Media
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर गंगा घाटों पर आज लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस कड़ी में राजधानी पटना समेत हरिहरक्षेत्र सोनपुर के नारायणी व पहलेजा घाट पर स्नान को उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीरें आईए देखें।
बाबा हरिहरनाथ के नारायणी नदी में स्नान व रुद्राभिषेक के बाद भक्तों का जलाभिषेक का सिलसिला दिन भर रहा जारी
सोनपुर को देखने पर ऐसा लगता था मानो धर्म ने आस्था का रूप धारण कर हरि और हर की दर्शन की ठानी हो। कार्तिक पूर्णिमा पर यह श्रद्धा के विभिन्न रंग और रूपों में छलक रहा था। हर तरफ उमड़े श्रद्धालुओं का समंदर जाकर बाबा हरिहरनाथ के श्रीचरणों में मिल रही थी।
श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित विभिन्न मठ-मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करते हुए स्वयं एवं परिवार के लिए मोक्ष की कामना की।
पूर्व गूंजते वैदिक श्लोकों गाजे बाजे के बीच धूमधाम से निकली दिव्य स्नान के लिए बाबा हरिहरनाथ की सवारी। कार्तिक पूर्णिमा के मध्य रात्रि सोमवार को बाबा हरि और हर के चांदी निर्मित आकृति को यहां के पावन नारायणी नदी में स्नान कराने ले जाया गया।
हाल फिलहाल के वर्षों में इस परम्परा की शुरुआत मन्दिर न्यास समिति ने की है जो अब श्रद्धा और आस्था का व्यापक आकार ले चुका है। बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला व कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ढोल नगाड़े और शंख ध्वनि के बीच मंदिर से कालीघाट होते नारायणी तट छत्र चंवर के साथ ले जाया गया।
इधर कालीघाट से पुनः बाबा की आकृति को मंदिर के गर्भ गृह में पुर्नस्थापित कर दिया गया। यहां इसके बाद बाबा हरिहरनाथ का महारुद्राभिषेक अनुष्ठान को आरम्भ किया गया। इसमें सारण के डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अंजनी कुमार इन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार समेत अन्य भक्तों ने भाग लिया।
रुद्राभिषेक के उपरांत आम जनों के लिए मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार खोल दिया गया। प्रवेश द्वार खुलते ही बाहर खड़ी भक्तों की भारी भीड़ ने जय घोष करते मंदिर में प्रवेश किया और अरघा सिस्टम से कतारबद्ध खड़े होकर जलाभिषेक किये। जलाभिषेक का यह सिलसिला शुक्रवार को पूरे दिन तक चलता रहा।