Published on November 16, 2021 10:52 pm by MaiBihar Media
गया में नक्सलियों के हथियार बंद दस्ता ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की मुखबीरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही भाकपा माओवादी ने सरयू सिंह भोक्ता का घर डायनामाइट लगा कर ध्वस्त कर दिया। साथ हीं घर में आग लगा दी है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। पूरी घटना जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोंनबार गांव की है।
यह वारदात शनिवार की रात को हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर विशेष सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
क्या लिखा है नक्सलियों के पर्चा में
जिसमें लिखा है कि सात माह पूर्व मोंनबार गांव में चार बड़े नक्सली नेताओं को सरयू सिंह भोक्ता की महिलाओं ने जहर देकर हत्या की गई थी। यहां चार नक्सली छुपने की सूचना भी दी गई थी। उस वक्त नक्सली नेता अमरेश, सीता, शिवपूजन एवं उदय की हत्या की गई थी। इन नक्सली नेताओं की हत्या का बदला लिया गया है। पर्चा में चार माह पूर्व नक्सली-पुलिस मुठभेड़ को भी फर्जी करार दिया है।
चुनाव को बहिष्कार करने की घोषणा पर दहशत में लोग
खबर है कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया और इमामगंज प्रखंड में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव के मतदान होना है। इस कारण नक्सलियों ने पहले ही चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा कर रखा है। इस तरह की कार्रवाई से आम लोगों में दहशत देखा जा रहा है।
मामले में क्या बोले अधिकारी
इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सलियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाकर नक्सलियाें को पसत किया गया था। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके। एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पूर्व में डायनामाइट लगाकर डुमरिया में सरजू सिंह भाक्ता के मकान को उड़ाया गया है। सरयू सिंह भोक्ता के पुत्र सतेंद्र सिंह भोक्ता एवं महेंद्र सिंह भोक्ता तथा दोनों की पत्नी की हत्या घर के दरवाजा पर टांग दिया गया है। चारों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है।