Published on November 12, 2021 8:45 pm by MaiBihar Media
केरल में नोरोवायरस ने दस्तक दी है। पहले से लोग कोराना संक्रमण से जूझ रहे थे। इस बीच वायनाड जिले में नोरोवायरस मिलने की पुष्टि हुई है। नोरोवायरस से संक्रमित मरीज मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने लोगों को इस संक्रामक वायरस से सजग रहने की हिदायत दी है। वहीं, इस बाबत राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर वायनाड की स्थिति का जायजा लिया।
छात्रावास से नया मामला आया सामने
गौरतलब हो कि सबसे पहले संक्रमण कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों में रहने वाले छात्रों में मिला था। दो हफ्ते पहले वायनाड के विथिरी के पास पुकोडे में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय के 13 छात्रों में दुर्लभ नोरोवायरस संक्रमण की सूचना मिली थी। इस सूचना के उपरांत स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हालात नियंत्रण में है। संक्रमण का आगे प्रसार नहीं हुआ है।
क्या है लक्ष्ण-
आपको बता दें कि नोरोवायरस संक्रमण होने पर उल्टी और दस्त होती है। अधिकारियों ने बताया, ‘सुपर क्लोरीनीकरण’ सहित अन्य निवारक गतिविधियां चल रही हैं। सुपर क्लोरीनीकरण, जलशोधन प्रक्रिया है। इसमें पानी की आपूर्ति में अतिरिक्त क्लोरीन मिलाने से रासायनिक प्रतिक्रिया तेज हो जाती है या कम समय में कीटाणुशोधन हो जाता है। कोरोना के बाद इस नोरोवायरस से राज्यसरकार पहले ही अलर्ट मोड में कार्य कर रही है।