Published on November 6, 2021 8:44 pm by MaiBihar Media

भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाली विदेशी आतंकी संस्थाओं को लेकर एनआईए ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।। बताया जा रहा है कि एनआईए को भारत में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले संस्थाओं से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली है। जिसके बाद  सिख फॉर जस्टिस सहित कुछ अन्य संस्ताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है और एनाआईए की एक उच्च स्तरीय टीम इसके लिए कनाडा पहुंची है। टीम में शामिल एनआईए के चार अधिकारी भारत से कनाडा के लिए रवाना हुए हैं।

अन्‍य देशों में भी जांच के लिए जाएगी एनआईए
एनआई के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक  कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकियों को भारत विरोध गतिविधियों के लिए फंड मुहैया कराने वाली संस्था सिख फॉर जस्टिस सहित कुछ अन्य संस्था से जुड़े कनेक्शन को खंगालने टीम कनाडा गई है। एनआईए के मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व आईजी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। कनाडा के बाद एनआईए की टीम सिख फॉर जस्टिस के जुड़ाव वाले कुछ अन्‍य देशों में भी जांच के लिए जाएगी। यह टीम वहां से दस्‍तावेज भी एकत्र करेगी। 

यह भी पढ़ें   बेगूसराय : 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बदमाशों की सूचना देने पर 50 हजार के इनाम की घोषणा

अवैध विदेशी फंड का है आरोप 
एनआईए के राडार पर सिख फॉर जस्टिस से जड़े कई एनजीओ भी है। जिनके जरिए भारत गतिविधियों को अंजाम देने वालों को विदेशी फंड भी मुहैया कराया जाता रहा है। माना जा रहा है कि एनजीओ से संबंधित इनपुट जुटाने के बाद भारत में भी आने वाले वक्त में कार्वाई होगी। दरअसल, करीब डेढ़ दो सालों के दौरान दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश हरियाणा, उत्तराखंड में किसानों के नाम पर समर्थन के मुद्दों पर कई संदिग्ध संस्थाओं से अवैध तौर पर फंड मुहैया कराया गया है। इसे एनआईए ने गंभीरता से लिया है और एनआईए के अधिकारी जांच को आगे बढ़ाने के कार्यों में जुट गए हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.