Published on November 2, 2021 8:35 pm by MaiBihar Media
उपचुनाव में नीतीश कुमार के तीर का निशाना सही जगह लगा है और राज्य में हुए दोनों सीटों के उपचुनाव में जीत मिली है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लालू की लालटेन नहीं जली और तीर ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली। हालांकि दोनों सीटों पर कांटों की टक्कर देखने को मिली। कुशेश्वरस्थान में जहां दोपहर तक साफ हो गया कि जेडीयू जीत रही है वहीं, तारापुर में आरजेडी ने 18वें राउंड तक बढ़त बनाये रखा।
कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव की मंगलवार को हुई मतगणना में एनडीए के जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12695 वाेटाें से जीत दर्ज की। उन्होंने महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को हराया। अमन को 59887 एवं दूसरे स्थान पर रहे राजद के गणेश भारती को 47192 वोट मिले। इस चुनाव में तीसरे स्थान पर लोजपा रामविलास की प्रत्याशी अंजू देवी रहीं। उन्हें 5623 वोट मिले। कांग्रेस को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को 5603 वोट मिले।
वहीं, तारापुर में जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह को 3821 मतों से हरा दिया। राजीव कुमार सिंह को 78966 वोट जबकि अरुण कुमार साह को 75145 वोट मिले। बता दें कि तारापुर में कांटों की टक्कर आरजेडी के उम्मीदवार ने जेडीयू उम्मीदवार को दिया। यहां 19 वें राउंड के बाद जेडीयू के उम्मीदवार आगे बढ़े और जीत दर्ज कर ली।
चुनाव परिणाम आने के बाद तेजश्वी यादव ने कहा है कि हमने मजबूती के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ा। 5 सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन के विरुद्ध राजद ने पहले से अधिक मत प्राप्त किए।मतदाता मालिकों का हार्दिक धन्यवाद। सत्ता में बैठ गांव के हालात को भूल गए लोगों को कथित विकास का दर्शन कराया।बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा।
हार पर चिराग ने कहा है कि ये आरम्भ है। नई पार्टी और नए चुनाव चिन्ह को बिहार की जनता ने एक राष्ट्रीय पार्टी से भी ज्यादा सराहा है। विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ने के बावजूद पहले ही प्रयास में बिहार में तीसरे पायदान पर पहुंच गई लोजपा (रामविलास)। जिन्होंने हमें समर्थन दिया उन्हें करबद्ध धन्यवाद।