google image

Published on October 12, 2021 8:22 pm by MaiBihar Media

भरपूर सुविधाओं में रहने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आज आर्थर रोड जेल में पांचवा दिन है। आठ अक्टूबर की दोपहर आर्यन को यहां लाया गया था। जेल मं बंद आर्यन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान होंगे। दरअसल, जेल सूत्रों की मानें तो आर्यन ने जेल में आने के बाद न ठीक से खाना खाया, ना ही नहाया है और ना ही वाशरूम जाता है। जिससे जेल कर्मी भी चिंतित हैं और वो उसे समझाते हैं मगर वह मानने को तैयार नहीं होता है।

जेल का नहीं खाया खाना

यह भी पढ़ें   हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन में दबे चार और शव मिले, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री

सूत्रों की माने तो आर्यन पिछले चार दिनों से कैंटीन से खरीदे बिस्किट (पारले जी) पर जिंदा हैं। जेल अधिकारी उन्हें जब भी खाने को कहते तो आर्यन भूख नहीं लगने की बात कहते हुए कुछ भी खाने से मना कर देते। जेल सूत्रों का कहना है कि आर्यन को इन चार दिनों में जेल की रोटी नहीं भाई है। यह जानकारी भी सामने आई है कि आर्यन के पास सिर्फ तीन बोतल पानी बचा है। पानी की एक दर्जन बोतलों को उन्होंने जेल में एंट्री से पहले खरीदा था। 

तबीयत बिगड़ने का सता रहा डर

इनसबके बीच जेल कर्मियों को चिंता है कि आर्यन का तबीयत न बिगड़ जाए। क्योंकि सूत्र बताते हैं कि आर्यन का पेट भी चार दिनों से साफ नहीं हुआ है। उनके टॉयलेट नहीं जाने से जेल के अधिकारी चिंतित हैं। जेलकर्मियों और आमद वार्ड के बाबा ने उन्हें समझाने की कोशिश की है, लेकिन आर्यन मान नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं आर्यन चार दिनों से नहाए भी नहीं है। हालांकि जेल नियम के अनुसार उन्हें डेली शेविंग करवानी पड़ रही है। सूत्र बताते हैं कि आर्यन के घर से दो चादर और कुछ कपड़े ही आए हैं। जेल की ओर से उन्हें एक कंबल बिछाने के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें   मुजफ्फरपुर : अस्पताल में बंदी की मौत, परिजनों ने कहा- पुलिस की पिटाई से गयी जान

कभी संजय दत्त ने भी इसी जेल में गुजारी थी रात

बताते चले कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर रोड जेल में है,  यह वहीं जेल है जहां कुछ दिनों तक संजय दत्त भी रहे थे। फिलहाल आर्यन को क्वारैंटाइन में रखा गया है। यह क्वारैंटिन का समय खत्म हो जाने के बाद उन्हें यहां से निकाल कर नॉर्मल वार्ड में भेजा जाएगा। जहां पाचं सौ से अधिक लोग रहते हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.