Published on October 11, 2021 9:48 pm by MaiBihar Media
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है। दरअसल, पान मसाला ब्रांड के प्रचार के लिए अभिनेता को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा था, इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। साथ ही उनके कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा भी जाहिर की थी। लिहाजा, आज यानी सोमवार को अमिताभ ने अपने 79 जन्मदिन पर इस ब्रांड के साथ अपना करार तोड़ डाला।
जन्मदिन के अवसर पर लिया यह फैसला
आज सबसे पहले अमिताभ ने अपने जन्मदिन पर एक ट्वीट किया, जिसमें अपने उम्र को लेकर बातें कहीं। उन्होंने लिखा की जब साठा (60 ) तब पाठा जब अस्सी (80) तब लस्सी, मुहावरे को समझना भी एक समझ है !! वहीं, इसके बाद अमिताभ बच्चन के दफ्तर की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में ब्रांड के विज्ञापन से खुद को अलग करने की स्थिति स्पष्ट की गई। साथ ही साथ ही बताया कि इसके प्रचार के लिए उन्हें जो राशि मिली थी, उसे भी वापस कर दिया है।
ब्रांड को पैसे किया वापस
पोस्ट में लिखा गया, ‘इस विज्ञापन के प्रसारण के कुछ दिन बाद बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इससे अलग हो गए। बच्चन जब इस ब्रांड से जुड़े तो उन्हें पता नहीं था कि यह विज्ञापन प्रतिबंधित उत्पाद से संबंधित है।’ पिछले महीने एक स्वयंसेवी संगठन ‘राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन’ (नोट) ने बच्चन से अपील की थी। कहा था कि वह पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें।