Published on October 5, 2021 9:24 pm by MaiBihar Media
चुनाव आयोग ने लोजपा के चुनाव चिह्न दोनों गुटों को आवंटित कर दिया है। आयोग द्वारा चिराग खेमे को हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है। जबकि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न दिया गया है वहीं, आयोग द्वारा पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी होगा तो चिराग की पार्टी का नाम लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) होगा।
उपचुनाव में चिराग के लड़ने की घोषणा पर आयोग पहुंचे थे पारस
बताते चलें कि आयोग ने जैसे बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा तो चिराग ने दोनों सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। पारस ने चिराग पासवान के बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोग से हस्तक्षेप का अनुरोध किया था। उन्होंने आयोग से चिराग गुट द्वारा बंगला चुनाव चिह्न का उपयोग न करने देने का भी अनुरोध किया था। इसके बाद आयोग ने बंगला चुनाव चिह्न को फ्रीज करते हुए दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित करने का निर्णय लिया।
पारस और चिराग ने दिया था आयोग को यह सिंबल का सुझाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने पारस और चिराग के बीच लोजपा को लेकर चले विवादों के कारण पार्टी का चुनाव चिह्न बंगला को फ्रीज कर दिया था और दोनों से वैकल्पिक चुनाव चिह्न के लिए तीन-तीन नाम मांगा था। पारस ने चुनाव आयोग को तीन संभावित चुनाव चिह्नों में सिलाई मशीन, बक्सा और कप-प्लेट का विकल्प सुझाया है। जबकि, चिराग ने तीन खड़ा आदमी, हेलीकॉप्टर और गैस सिलेंडर का विकल्प दिया है। इसने पार्टी का नाम लोजपा (रामविलास) के लिए भी अलग से अनुरोध किया था।