Published on October 3, 2021 11:07 pm by MaiBihar Media
क्रूज पर रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित तीन गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली एनसीबी को मिली खुफिया सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने आर्यन से एमडीएमए की 22 गोलियां, 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी और 1.33 लाख रुपए नगद बरामद किया है। मालूम हो कि यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को किया।
मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार कर लिया। आर्यन के दोस्त अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आर्यन ने माना है कि उसने ड्रग्स का सेवन किया था। हालांकि ड्रग्स खरीदने की बात से इंकार किया है। हिरासत में लिए गए अन्य पांच लोगों से रविवार शाम तक पूछताछ जारी थी।
छापे के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई तो पता चला कि कई लोगों ने ड्रग्स अपने कपड़ों और अंत:वस्त्रों में छिपा रखी थी। युवतियों ने अपने पर्स के हैंडल और सैनिटरी नैपकिन में ड्रग्स छुपाई थी। कुछ युवाओं ने अपनी पैंट की सिलाई, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से, शर्ट के कॉलर में छुपा रखी थी। आर्यन ने लेंस के डिब्बे में ड्रग्स छुपाकर रखी थी, जबकि अरबाज ने जूते में ड्रग्स छिपा रखी थी।
वहीं, मेडिकल परीक्षण के बाद आर्यन, अरबाज और मुनमुन को एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी। उनकी तीन दिन की रिमांड मांगी जाएगी। ताकि और राज हासिल किए जा सकें। एनसीबी ने आर्यन के पास से एमडीएमए की 22 गोलियां, 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी और 1.33 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। आर्यन पर ड्रग्स खरीदने-बेचने का आरोप भी है। एनसीबी ने आर्यन खान समेत सभी लोगों के मोबाइल जब्त किए हैं। आर्यन के मोबाइल की चैट से कई अहम सूचनाएं मिली हैं। फोन की शुरुआती स्कैनिंग में ऐसे मैसेज मिले हैं, जो दिखाते हैं कि वे नियमित रूप से ड्रग्स का सेवन किया करते थे और ड्रग्स मंगाया करते थे।
कार्रवाई पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि किसी स्थान पर छापा मारा जाता है, तो कई लोग हिरासत में लिए जाते हैं। प्रक्रिया जारी है। हम मानकर चलते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स ली होगी या इस बच्चे ने यह किया होगा। लेकिन कार्यवाही जारी है। उस बच्चे को सांस लेने का मौका दें। हमेशा बॉलीवुड पर, जब हमारी इंडस्ट्री में कुछ होता है तो हर चीज पर मीडिया टूट पड़ती है और समझती है कि ऐसा ही हुआ। बच्चे को एक मौका दें। सच सामने आने दीजिए।
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद दो हफ्ते तक जांच की गई। इसके बाद यह कामयाबी मिली है। इस मामले में कुछ बॉलीवुड लिंक्स की संलिप्तता सामने आई है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वे आईपीएल के चलते फिलहाल दुबई में हैं।