केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही बोर्ड 10वीं के भी परिणाम जारी कर देगा। इस बार कंपार्टमेंटल देने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम थी और कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी तेजी से शुरू हो गया था। लिहाजा, परिणाम समय पर जारी कर दिए गए।
10वीं की परीक्षा के परिणाम भी जल्द होंगे जारी – गौरतलब हो कि इस बार के कंपार्टमेंटल में पटना के 5800 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 39 सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। वहीं, 10वीं की परीक्षा आठ सितंबर और 12वीं की 15 सितंबर को समाप्त हुई थी। 10वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी होंगे। बोर्ड ने जानकारी दी है कि छात्रों का अंकपत्र और प्रमाण पत्र स्कूलों को भेज दिया है। कई स्कूलों ने विद्यार्थियों के बीच इसे बांटना शुरू कर दिया है।
पहली बार मिली यह सुविधा
12वीं के छात्रों को पहली बार अंक पत्र और प्रमाण पत्र एक ही डॉक्युमेंट के रूप में सम्मिलित मिलेंगे। पहले ये बोर्ड द्वारा अलग-अलग भेजे जाते थे। अंक पत्र पहले मिल जाते थे लेकिन अक्सर पासिंग सर्टिफिकेट में देरी होती थी। विद्यार्थियों को इसके लिए इंतजार करना पड़ता था। सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर ने बताया कि इस निर्णय से विद्यार्थियों में काफी खुशी है। विद्यार्थियों को एक ही साथ अंक पत्र और प्रमाण पत्र दोनों मिल गए। इससे आगे नामांकन में उन्हें आसानी होगी और समय भी बचेगा। छात्र अब अपना रिजल्ट लेने के साथ नबंर के हिसाब से अलग-अलग कॉलेजों में अप्लाई कर सकते हैं।