Published on September 28, 2021 9:42 am by MaiBihar Media
वायरल बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। बड़ी खबर दरभंगा से आई है, जहां डीएमसीएच के शिशु विभाग में पिछले 24 घंटे में फिर 2 बीमार बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे की मौत रविवार की देर रात हुई। बताया गया कि वह सहरसा जिला का रहने वाला था। वहीं दूसरे बच्चे की मौत सोमवार को दिन हुई, जो मुजफ्फरपुर कासुल्तान था। जिसकी उम्र 14 माह की थी। इसकी मौत के बाद परिजन ने इमरजेंसी में हंगामा किया।
इस बाबत वरीय चिकित्सक ने बताया कि डीएमसीएच में जो बच्चे आ रहे हैं, वह पहले गंभीर होते हैं। वह प्राइवेट अस्पताल में बच्चा गंभीर हो जाता है, इसके बाद उसे रेफर कर डीएमसीएच भेज दिया जाता है। बीमार बच्चे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाती है। इनमें से कुछ की मौत हो जाती है। वायरल बुखार व चमकी से अभी तक एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है। मो. सुल्तान गंभीर कुपोषण का शिकार था।
आपको बता दें कि शिशु विभाग में सोमवार को शिशु विभाग में 94 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। ओपीडी में 54 व इमरजेंसी में 40 बच्चे इलाज के लिए आए। गंभीर 8 बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। वायरल बुखार के 2 बच्चे को डिस्चार्ज किया गया। हालांकि, 27 दिनों में वायरल बुखार से पीड़ित 108 बच्चे भर्ती हुए। जिसमें से 106 बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, 2 बच्चे का इलाज चल रहा है।