Published on September 24, 2021 8:49 pm by MaiBihar Media
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 12 प्रखंडों में आज हुई। इस दौरान ग्राम पंच्यात सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, मुखिया, सरपंच, पंच्यात समिति सदस्य व जिला परिषद समेत छह पदों पर चुनाव कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह कई बूथों पर ईवीएम खबरा होने की खबर आई तो वहीं पचायत चुनाव के पहले चरण में औरंगाबाद सदर प्रखंड के दो गांवों के चार बूथों पर पुलिस और प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई, झड़प और मारपीट हुई।
मतदान के दौरान कुल 70 लोगों को गिरफ्तार
बहरहाल,पंचायत चुनाव के पहले चरण में छह पदों के लिए कुल 59.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक 62.50 प्रतिशत वोटिंग रोहतास में हुई। वहीं कम कम 56.69 प्रतिशत वोटिंग जहानाबाद जिला में हुई। इसके अलावा औरंगाबाद में 62 प्रतिशत, गया में 60.50 प्रतिशत, कैमूर में 60.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। बता दें कि पहले चरण में सबसे अधिक 8987 अभ्यर्थी ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 4343 पुरुष और 4644 महिला अभ्यर्थी हैं। मतदान के दौरान कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो चुनाव के दौरान किसी न किसी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने में संलिप्त पाए गए। गया में दो वाहन और एक डमी ईवीएम जब्त की गई तथा बांका में 20 वाहन जब्त किए गए।
इन बूथों पर हुई फायरिंग
औरंगाबाद बूथों पर झड़प के दौरान पुलिस द्वारा एक गांव के दो बूथों पर आठ राउंड फायरिंग की गई। हालांकि मौके पर पहुंच कर डीएम-एसपी ने मामले को शांत कराया। मामले में नौ लोगों को पकड़ा गया। जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी से पूछताछ की जा रही है। घटना नौगढ़ पंचायत के विशैनी बूथ संख्या 144 व 145 और इब्राहिमपुर पंचायत के उन्थू बूथ संख्या 49-50 की है। सबसे पहले नौगढ़ पंचायत के विशैनी गांव में मुखिया प्रत्याशी पति पंकज यादव और एक महिला दारोगा के बीच बकझक हुई। फिर पुलिसकर्मियों मुखिया प्रत्याशी पति को पीट दिया। जिससे उसके समर्थक आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। दर्जनों समर्थकों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाब में आठ राउंड फायरिंग की।
एक नजर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान औसत
मालूम हो कि वोटिंग के लिए आयोग ने इस बार कई नई व्यवस्था की थी। ताकि वोटिंग बोगस न हो और ना ही किसी तरह कोई धांधली हो सकें। बता दें कि पहले चरण में करीब 65 % मतदान औसत दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी आयोग ने देते हुए बताया कि रोहतास-62.50 प्रतिशत, कैमूर-60.04 प्रतिशत, औरंगाबाद-62 प्रतिशत, गया-60.50 प्रतिशत, नवादा-57.75 प्रतिशत, जहानाबाद-56.69 प्रतिशत, अरवल-59 प्रतिशत, बांका-61 प्रतिशत, मुंगेर-57.50 प्रतिशत, जमुई-61.50 प्रतिशत वोटिंग हुई।
कहां-कहां हुई ईवीएम खराब
जहानाबाद के काको में में 3 ईवीएम खराब हुई। एक ईवीएम की बैट्री खराब हुई। 1 जगह बूथ कैप्परिंग की शिकायत मिली व 3 अन्य तरह की शिकायतें प्राप्त हुईं। कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं। अरवल के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर में 1 ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। वहीं बूथ कैप्चरिंग की 3 शिकायतें प्राप्त हुईं। जमुई के सिकंदरा में 1 ईवीएम खराब हुई और एक अन्य शिकायत प्राप्त हुई। गया जिला के बेलागंज और खिजरसराय से ईवीएम खराब होने की 3 शिकायतें प्राप्त हुईं। 3 बायोमेट्रिक्स खराब हुई। बूथ कैप्चरिंग की 2 शिकायतें प्राप्त हुईं। 11 अन्य तरह की शिकायतें प्राप्त हुईं। कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुईं।