google image

घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीनमुहानी-कजरा संपर्क पथ पर बुधवार की शाम करीब पांच बजे की है। चेहरे पर मिर्च पाउडर छिड़क कर बाइक सवार पांच अपराधियों ने सूर्यगढ़ा अवर निबंधन कार्यालय के कातिब की बाइक की डिक्की से 10 लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित घोघी निवासी रामाशंकर रमन काम समाप्त कर अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।


घात लगाकर बैठे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार जैसे ही रामाशंकर तीनमुहानी कजरा संपर्क पथ के पास पहुंचे घात लगाए अपराधियों ने उनके चेहरे पर लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया। वो कुछ समझ पाते इससे पहले अन्य बदमाशों ने डिक्की तोड़कर पैसे निकाले और जकड़पुरा बांध के रास्ते फरार हो गए। वहीं मिर्च का पाउडर चेहरे पर पड़ने से कातिब काफी देर तक तड़ते रहे।


छापेमारी अभियान जारी, पुलिस के हाथ खाली
लूटी गई रकम जमीन संबंधी किसी डील की बताई जा रही है। हालांकि पीड़ित के पुलिस के साथ छापेमारी अभियान में शामिल होने के कारण अभी तक कुछ विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक लोगों की भीड़ जमा रही।

यह भी पढ़ें   चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा और यूपी से मंगाई गई शराब को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार


पुलिस करती ही पिछा, भाग गए अपराधी
घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बाइक से ही उक्त अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। इधर घटना के बाद सूर्यगढ़ा और पीरीबाजार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

घटना के बाद महेशपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को उठाया
इस वारदात के बाद पीड़ित के शिकायत पर पीरीबाजार पुलिस ने महेशपुर गांव निवासी विपिन यादव को हिरासत में लिया गया है। और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस प्रखंड के नंदपुर, अवगिल,पहाड़पुर सहित मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र रसलपुर आदि में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ अबभी खाली है।

यह भी पढ़ें   बिहार अनलॉक : मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य में सबकुछ खोलने का किया फैसला, फिर लोगों से की यह अपील
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.