उपमुख्यमंत्री तारकिशोर के विवादों में घिरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कटिहार ज़िले में उपमुख्यमंत्री के परिवार को 53 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट देना बेहद गंभीर मामला है। साथ ही आरोप लगाया इसमें पूरी तरीके से भ्रष्टाचार हुआ है। वे भ्रष्टाचार के इस खेल के और तथ्य सामने रखेंगे और उप मुख्यमंत्री को बेनकाब करेंगे।
मुख्यमंत्री पूछे उपमुख्यमंत्री से कैसे हुआ घोटाला
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पूछा कि इस मामले पर सीएम चुप क्यों हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिये कि कैसे भ्रष्टाचार हुआ ये। साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वो उपमुख्यमंत्री से जवाब क्यों नहीं मांग रहे। आगे तंज में तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके पहले विपक्ष पर सत्ता दल वार करती थी मगर अब उल्टा हो रहा है, अब विपक्ष से ही सवाल पूछे जा रहे हैं।
सोशल मीडिया से राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं को किया जा रहा मजबूत
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन के उम्मीदवार बहुत कम वोट के अंतर से हारे। जहां कम वोट से हार हुई, वहां पार्टी को मजबूत करने के लिये और लोगों को जोड़ने की ज़रूरत है। हमें डिजिटल मीडिया का सहारा लेकर पार्टी को मजबूत करना है। बता दें कि उक्त बातें तेजस्वी दो दिवसीय राजद के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।