गया के शेरघाटी में एक शख्स जब अपने पूर्वजों को तर्पण कर रहा तभी उसका पैर फिसला और वह आहर के गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि जब अधेड़ का पैर फिसला तो आसपास के लोगों ने उसे पानी से बाहर निकालने में जुट गए।
लोग जब तक निकालते तब तक देर हो चुकी थी और वह दुनिया को अलविदा कह चुका था। बता दें कि घटना मंगलवार को श्रीचक गांव में घटी। फिलहाल मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक श्रीचक निवासी 50 वर्षीय महेशी मंडल बताया जा रहा है।
इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं, गांव के लोग भी घटना से मर्माहत हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पितृपक्ष को लेकर महेशी मंडल आहर के पानी से अपने पूर्वजों को तर्पण कर रहे थे। इस बीच उनका पैर फिसला और गहरे पानी में चले गए।