Published on September 18, 2021 8:58 pm by MaiBihar Media

आसनसोल (West Bengal, Asansol) से सांसद सह पार्श्व गायक बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने आज यानी शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले कैबिनेट विस्तार में हटाए गए पार्श्व गायक बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में भाजपा का दामन छोड़ा था। सुप्रियो ने तब कहा था कि वे राजनीति से सन्यांस ले रहे हैं। हालांकि करीब 48 दिनों बाद शुक्रवार को तृणमूल में शामिल हो गए। बाबुल को टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की गई है।

पार्टी का दामन थामते ही बाबुल ने कहा कि मैं ममता दीदी का प्रचार करूंगा, मैं अपने दिल से टीएमसी में आया हूं। दीदी पर बंगाल की जनता को भरोसा है। बंगाल की सेवा का जो अवसर मिला है, पूरे दिल से स्वीकारा है। टीएमसी पर जनता को भरोसा है और मैं टीएमसी में आकर गर्व महसूस कर रहा हूं। सोमवार को ममता दीदी से मिलने भी जाऊंगा। बता दें कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए भवानीपुर से चुनाव लड़ रही है, ताकि वे छह माह के अंदर सदन का नेता बन सकें और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आई सामत टल सकें। इसी को लेकर बाबुल ने कहा कि वे प्रचार करने ममता के लिए क्षेत्र में जाएंगे।

यह भी पढ़ें   AK-47 व हैंड ग्रनेड मामले में अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को सजा का होगा ऐलान

गौरतलब हो कि पार्टी ने बॉलीवुड से राजनीति में आए बाबुल के तृणमूल परिवार में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। हालांकि, इससे पूर्व मंत्रिमंडल से इस्तीफा लिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबुल ने कहा था कि वे सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं। किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.