Published on September 13, 2021 10:31 pm by MaiBihar Media

इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने नर्सिंग होम (Nursing Home) में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। इस दौरान लोगों में इस कदर आक्रोश भरा पड़ा था कि इलाज कर रहे डॉक्टर को पीटने के लिए दौड़ाया। इस दौरान नर्सिंग होम में इलाज करा रहे अन्य रोगियों को परेशानी हुई। परिजन अपने मरीज को साथ लेकर भागने लगे। मृतक की पहचान दुरौंधा थाना क्षेत्र के रगड़गंज निवासी संतोष कुमार माली की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। मालूम हो कि परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर, चिकित्सक ने थाने में डकैती और हत्या की नियत से क्लीनिक एंव आवास में तोडफोड का आवेदन दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक डा राजेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है।आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी से उपद्रवियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें   केरल : बचाव में तीनों सेनाएं समेत एनडीआरएफ की 11 टीम तैनात, ऐलो अलर्ट जारी

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संगीता देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। सबसे बड़ी बेटी अनमोल कुमारी 5 वर्ष, दूसरी पुत्री अन्नु कुमारी ढाई वर्ष और एक पुत्र वशु 7 माह का है। बता दें कि महाराजगंज के शिव सेवा नर्सिंग होम में विगत एक माह पहले संगीता देवी का पथरी की ऑपरेशन हुई थी। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने एम्स में भर्ती कराया। जहां संगीता देवी की शनिवार की सुबह एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। संगीता देवी के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की रात 9 बजे के आस पास मृतक संगीता देवी के परिजन शव को लेकर अनुमंडल मुख्यालय के कापियां निजामत स्थित शिव सेवा नर्सिंग होम में पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाना शुरू किया।

घटना के संबंध में मृतक के पति रगड़गंज निवासी संतोष कुमार माली ने बताया कि “करीब एक माह पूर्व मैं अपनी पत्नी संगीता देवी का पथरी का ऑपरेशन कापियां निजामत गांव स्थित शिवसेवा नर्सिंग होम में कराया था। आपरेशन के करीब 25 रोज बाद पत्नी के शरीर से खून का रिसाव होने लगा तो मैंने फिर डाक्टर से दिखलाया तो उन्होंने रेफर कर दिया। उसके बाद मैंने पटना गोरखपुर आदि जगहों पर दिखाया तो डाक्टरों ने बताया कि अपरेशन के दौरान डाक्टर के द्वारा अपरेशन के दौरान कई जगहों पर नस कट जाने और लापरवाही के कारण मरीज के शरीर से खून का रिसाव हो रहा है। ” उन्होंने बताया कि मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए एम्स दिल्ली लेकर गए। जहां शनिवार की सुबह संगीत का मौत हो गया।

यह भी पढ़ें   बिना दहेज शादी करने लड़की के घर हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

शहर के कपिया निजामत गांव स्थित शिव सेवा नर्सिंग होम के डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने महाराजगंज थाने में आवेदन देकर हत्या के नियत से नर्सिंग होम में तोड़फोड़ और डकैती के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में चिकित्सक ने दवा दुकान से 70 हजार रुपएं एवं अपने पत्नी के करीब 2 लाख रूपये का गहना भी लुटने का मामला भी उल्लेखित किया है। बता दें कि इस संबंध में चिकित्सक ने बताया है कि उस समय क्लीनिक में आधा दर्जन मरीज भर्ती थे। उपद्रवियों ने चिकित्सक की हत्या के लिए काफी खोजबीन किया लेकिन चिकित्सक नहीं मिले। वहीं, चिकित्सक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही गस्ती दल को घटना की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर गस्ती दल के पहुंचते ही सभी उपद्रवियों भाग गये थे।

यह भी पढ़ें   चार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल से जुड़े तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.