Published on September 12, 2021 9:33 pm by MaiBihar Media
बिहारशरीफ (Bihar Sharif) से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। जहां दीपनगर (Deepnagar) थाना पुलिस ने संदिग्ध की निशानेदही पर पानी से भरे गड्ढ़े से अपहृत बच्चे की लाश बरामद की। मृतक की पीठ पर स्कूल बैग लटका था। पुलिस ने शनिवार की शाम नवीनगर गांव के रेल खंड के समीप से बच्चे की लाश को निकाला। मामले में बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने ही नाबालिग (Minor) ने मामूली विवाद में पानी में डूबोकर बच्चे की हत्या की। बता दें कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज से से बदमाश की पहचान कर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ।
फिलहाल मृतक की पहचान सोराबीपर गांव निवासी विकास कुमार का 8 वर्षीय पुत्र अंशु उर्फ आशुतोष कुमार के रूप में हुई है, जो पहली कक्षा में पढ़ाई करता था। मामले में बताया जा रहा है कि 9 सितंबर की सुबह बच्चा पैदल स्कूल जा रहा था। उसी दौरान बदमाश ने उसे अगवा कर घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह टाइल्स दुकान में काम करते हैं। 9 सितंबर की सुबह 8 बजे बच्चा स्कूल जाने घर से निकला उसके बाद नहीं लौटा। अगले दिन उन्होंने पुत्र के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई।
पड़ोसी बदमाश ने मामूली विवाद में घटना उनके पुत्र की हत्या कर दी। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि पड़ोसी नाबालिग बच्चे को साइकिल पर बिठाकर ले जा रहा है। इसके बाद संदिग्ध पड़ोसी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। तब उसने हत्या का खुलासा किया। बदमाश की निशानदेही पर शव बरामद हुआ। मामूली विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।