Published on September 12, 2021 1:21 pm by MaiBihar Media

आरा (Arrah) में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के शुरू होते ही पुलिस चौकन्ना हो गई है। इस क्रम में बिहिया स्थित तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव व हेतमपुर बाल गांव में जगदीशपुर में छापेमारी की। जहां से पूर्व प्रखंड प्रमुख मोहम्मद मुस्लिम के फॉर्म हाउस पर पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। साथ ही मामले में पुलिस ने पूर्व प्रखंड प्रमुख, उसके पुत्र समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक छापेमारी में पुलिस ने राइफल, पिस्टल, कट्टा, एयरगन, मैग्जीन, गोली व मोबाइल फोन बरामद किया है। एक कार भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पूर्व प्रखंड प्रमुख मोहम्मद मुस्लिम पर पहले से तीयर थाने में शराब जब्ती, आर्म्स एक्ट व हत्या का प्रयास समेत 4 एफआईआर अंकित है।

यह भी पढ़ें   17 जून तक पूरे बिहार में मानसून आने की संभावना, इस बार अधिक होगी बारिश

इस बाबत पुलिस ने कहा कि बलरामपुर थाने में भी आर्म्स एक्ट (Arms Act) से संबंधित एक एफआईआर दर्ज है। इसके अतिरिक्त छतीसगढ़ (Chhatisgarh) और असम (Assam) में भी अवैध हथियार की तस्करी और फर्जी कागजात तैयार करने के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज है। छापेमारी के बाद पुलिस के अनुसार जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने व हिंसा फैलाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में हथियार व गोली इकट्ठा किया गया था।

मामले में जगदीशपुर अनुमंडल के एसडीपीओ (SDO) श्याम किशोर रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद एकत्रित किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की रात तीयर थाना के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एएसआई शिवजी ठाकुर व पुलिस-बल ने अरैला और हेतमपुर बाल गांव में पूर्व प्रखंड प्रमुख के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें   मैं खूंटा ठोक कर कृषि विभाग को चलाऊंगा : मंत्री सुधाकर सिंह

एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान छिपाकर रखे गये एक रेगुलर दोनाली बंदूक, एक कंट्री मेड मस्केट राइफल, एक पिस्टल, एक कट्टा, एक एयरगन, 3 मैग्जीन, 12 बोर की 12 गोली, . 315 बोर की 5 कारतूस, 7.65 पिस्टल का 3 गोली, राइफल साफ करने वाला फुल-थु्र, 2 मोबाईल फोन, एक कार और कुछ खोखा बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अरैला गांव निवासी स्व. समसुद्दीन खान के पुत्र व पूर्व प्रखंड प्रमुख मो. मुस्लिम, पूर्व प्रखंड प्रमुख के पुत्र मुनन खान और हेतमपुर गांव निवासी पवन यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त आरोपित पर सीसीए (CCA) लगाने का पूर्व में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। फिर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जाएगा। पूर्व प्रखंड प्रमुख के पुत्र मुनन खां पर भी तीयर थाने में हत्या व अन्य मामले से संबंधित दो केस दर्ज है। गिरफ्तार सोनु कुमार यादव पर भी तीयर थाने में हत्या व अन्य कांड से संबंधित एक एफआईआर दर्ज है।

यह भी पढ़ें   एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर विधायक ने एसएचओ को ही लगाई फटकार, वीडियो वायरल
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.