बेल्ट्रॉन (Beltron) द्वारा दक्ष कम्प्यूटर ऑपरेटरों के लिए राहत की खबर है। बताया जा रहा है, हाल में घोषणा पत्र लिए जाने के बाद सेलेक्टेड उम्मीदवारों की नियुक्ति इसी माह होगी। खबर है कि सभी 534 अंचलों में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति इसी माह होनी है। ऑनलाइन परीक्षा के जरिए चयन के बाद बेल्ट्रॉन ने 534 डाटा इंट्री ऑपरेटरों की सूची राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंप दी है। ये मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में काम करेंगे।
गौरतलब हो कि बुधवार को इनकी ज्वाइनिंग और पोस्टिंग को लेकर राजस्व एवं सुधार विभाग में बैठक हुई जिसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह (Vivek Kumar Singh), निदेशक भू-अभिलेख जय सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सभी 534 डाटा इंट्री ऑपरेटर को 20 सितंबर को नियुक्ति पत्र, डोंगल और प्रशिक्षण सामग्री की किट दी जाएगी। किसी भी पुरुष कर्मी की नियुक्ति अपने प्रमंडल में नहीं होगी जबकि महिला कर्मी की नियुक्ति अपने गृह जिला के बाहर होगी।
सभी नवनियुक्त कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग विभाग से ही होगी। इन्हें ही परिमार्जन और एलपीसी के निष्पादन की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके जरिए अंचल अधिकारी के कार्य बोझ को कम करने की कोशिश की जा रही है। प्रत्येक आधुनिक अभिलेखागार में 4 डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति होनी है। पहले चरण में एक-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जा रही है। जैसे-जैसे आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा केन्द्र काम करने लगेंगे वैसे-वैसे कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि 20 सितंबर को आयोजित कार्यशाला का उदघाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार करेंगे। इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटरों को जरूरियात किट दी जाएगी।