Published on September 6, 2021 9:08 pm by MaiBihar Media
सिवान, बिहार
बड़हरिया से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां 30 सालों से दूसरे के नाम आवंटित पीडीएस दुकान चलानेवाला पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार हुआ है। जबकि असल डीलर रिक्शा चलाकर अपना जीवन-यापन करता था। मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन के उपरांत एसडीओ ने छापामारी कर यह बड़ा खुलासा किया। एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में आरोपी की दबंगई का आलम यह है कि छापेमारी के दौरान कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं था। कागजातों की जांच में वह जालसाजी कर राशन डीलर शिवजी मांझी का नॉमिनी भी बन गया है।
इतना ही नहीं राशन डीलर शिवजी के नाम पर ही बैंक में खाता खुलवा कर खुद उसका संचालन भी कर रहा था और बैंक से रुपए की निकासी भी करता था। ग्रामीणों ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर संपत्ती अर्जीत करने वाला गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। मामला प्रकाश में आने के बाद अब कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि जिले में अपने तरह का यह पहला मामला है जो सामने आया है। पिछले करीब 30 सालों में इसकी जांच क्यों नहीं हुई, यह भी एक जांच का विषय है।
बता दें कि पूरा मामला बड़हरिया की राछोपाली पंचायत के गोपालपुर गांव की है। जहां 30 साल से दूसरे के नाम पर आवंटित पीडीएस दुकान चलाने के आरोप में पूर्व पैक्स अध्यक्ष भोज यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शिवजी के पुत्र बिट्टू कुमार के आवेदन पर जामो बाजार थाने की पुलिस ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष जमींदार भोज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसडीओ रामबाबू का कहना है कि जिसके नाम पर दुकान है वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा है और दुकान चलानेवाला पूर्व पैक्स अध्यक्ष मालामाल हो गया है। उन्होंने बताया कि राशन डीलर शिवजी मांझी रिक्शा चलाता है और उसका बेटा मजदूरी कर परिवार वालों का पेट पाल रहा है। रविवार को जब छापेमारी की गयी तो इसका खुलासा हुआ। सच्चाई सामने आने के बाद एसडीओ ने अपनी निगरानी में आरोपी के घर से सरकारी अनाज और पीओएस मशीन जब्त कर राशन डीलर शिवजी मांझी के घर पर शिफ्ट कर दिया है।
गरीबी और तंगहाली के कारण राशन डीलर जहां टीन के शेड में अपने परिवार का जीवन बसर करता है और उसका बेटा मजदूरी करता है। वहीं, फर्जी डीलरशिप से गोपालपुर निवासी आरोपी ने अपना आलीशान दो मंजिला मकान बनवा लिया है। ट्रैक्टर ट्राली सहित कई अन्य संपत्तियां भी अर्जित कर ली हैं। छापेमारी के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद पहुंची जामो बाजार थाने की पुलिस ने एसडीओ की मौजूदगी में ही सरकारी अनाज तथा पीओएस मशीन जब्त कर लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी डीलरशिप से कमाई गई अवैध रकम और अपनी दबंगई के दम पर भोज मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा को राशन डीलर शिवजी मांझी और उसके बेटों ने बताया कि उसने जब भी इसका विरोध किया और वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो दबंग घर में बंद कर कैद कर लेता और उसकी जमकर पिटाई भी करता था। इस बात की भी धमकी देता था कि अगर ज्यादा कुछ बोला तो वह उसे जेल भिजवा देगा। शिवजी ने बताया कि मारपीट और जेल जाने के डर से उसने कभी इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से नहीं की। यह मामला तब से जोर पकड़ने लगा जब से शिवजी के परिवार के कुछ सदस्य पढ़ लिख कर काबिल हुए और अपने हक की मांग करने लगे। एसडीओ ने बताया कि रविवार की सुबह में वास्तविक राशन डीलर शिवजी का बेटा उनके आवास पर पहुंचा और आपबीती सुनायी। एसडीओ ने कहा कि उसकी पीड़ा सुनने के बाद उन्होंने तुरंत वहां जाने का निर्णय लिया और प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उससे पूछताछ की जा रही है।