तेजस (Tejas Rajdhani Express) राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के दाैरान ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहनने वाले जदयू (JDU) के विधायक गाेपाल मंडल (Gopal Mandal) के अलावा उनके साथ सफर कर रहे उनके तीन अन्य समर्थकाें पर शनिवार काे आरा जीआरपी में एफआईआर दर्ज हाे गया। पटना रेल एसपी ने इसकी पुष्टि की है। रेल एसपी विकास वर्मन ने बताया कि आरा जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है। उनपर जाे आराेप लगे हैं, उस बाबत जांच की ताएगी। सारे साक्ष्य जुटाए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई हाेगी।

शनिवार काे दिल्ली रेल पुलिस ने पटना रेल पुलिस काे जहानाबाद (Jahanabad) के रहने वाले यात्री और उसी बाेगी में सफर करने वाले प्रह्लाद पासवान की लिखित शिकायत की काॅपी भेज दी। लिखित शिकायत की काॅपी मिलने के बाद रेल एसपी ने इसे आरा जीआरपी काे फाॅरवर्ड कर दिया जहां प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। विधायक पर लगे गंभीर आरोप के खिलाफ बताया जा रहा है, केस दर्ज कराने वाले यात्री समेत उस काेच में सफर कर रहे अन्य यात्रियाें से पूछताछ होगी।

आपको बता दें कि गुरुवार काे विधायक गाेपाल मंडल अपने अन्य तीन समर्थकाें के साथ इसी ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। केस दर्ज हाेने के बाद गाेपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 बाेगी में सफर कर रहे जहानाबाद के यात्री प्रह्लाद पासवान ने शुक्रवार काे ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली रेल पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। उन्हाेंने दर्ज शिकायत में विधायक और उनके उनके तीन लाेगाें कुणाल, दिलीप और विजय पर गंभीर आराेप लगाए हैं। आराेप है कि विधायक समेत चाराें शराब के नशे में थे। इन चाराें ने दाे भर का साेने का चेन, दाेनाें हाथ से अंगुठी छीन ली। बाेगी में सफर कर रहे यात्रियाें के सामने जातिसूचक शब्द कहा और गंदा पानी पिलाया। चूंकि दर्ज शिकायत में घटना आरा-बक्सर के बीच लिखा हुआ था इसलिए आरा जीआरपी में केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें   नहीं रहे रंग रामानुजाचार्य जी महाराज, श्रद्धालुओं में शोक की लहर
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.