Published on September 2, 2021 9:06 pm by MaiBihar Media
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने आज बताया कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) और राष्ट्रपित कोविंद (President Kovind) आएंगे। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए वार्षिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है। बताते चलें कि आज विजय कुमार सिन्हा ने आज प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें समारोह में आने का न्योता दिया है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति अक्टूबर महीने में विधायकों को संबोधित करेंगे और उनका मार्गदर्शन भी करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम के दौरान बिहार आएंगे।
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद सात फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी। पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आए हैं। कई विधेयक पास कराए गए हैं। विधानसभा का 100 साल उपल्ब्धियों भरा रहा है।
अब बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी 2021 से मनाया जा रहा है। इसके बाद इस समारोह के तहत एक साल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कोरोना के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सका था। अब कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हुए हैं। ऐसे में सरकार शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने में जुट गई है। इस 100 वें साल को यादगार बनाया जा रहा है।