Published on August 24, 2021 6:22 pm by MaiBihar Media

बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बताया जा रहा है कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से फेज वाइज डिटेल्स में बताया है कि कब और किस दिन किन जिलों में वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से यह बताया गया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जाएं

आयोग ने बताया है कि प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में आठ अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे। वहीं, पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड में, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड और 11 वें चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंड़ों में मतदान होंगे। यानी बाढ़ प्रभावित जिलों में 11 वें चरण में चुनाव होंगे। इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल है।

यह भी पढ़ें   सारण की बेटी सबिता दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर साइकिल से पहुंची

बिहार में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने इससे जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 चरण में मतदान होंगे। सात प्रखंडों में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर एक लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि राज्य में पांच सौ 34 प्रखंड और 8072 पंचायत हैं और 6.38 करोड़ वोटर हैं। 3.35 करोड़ पुरुष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। कुल दो लाख 56 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.