Published on August 19, 2021 9:47 pm by MaiBihar Media

शिवहर के तरियानी स्थित मोबाइल व्यवसायी अशोक कुमार की हत्या से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को तरियानी थाना क्षेत्र के सुमहूति में तरियानी-शिवहर पथ को जामकर घंटों उग्र प्रदर्शन किया। वहीं टायर जलाकर आक्रोश जताया। साथ ही तरियानी पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर लोगों ने रोड़ेबाजी की और खदेड़ कर भगा दिया। नाराज लोगों ने रोड़ेबाजी कर पुलिस वाहन और सीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान नाराज लोगों ने तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान, तरियानी थाने में पदस्थापित दारोगा चंद्रशेखर आजाद, सीओ अमित कुमार के अलावा आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की ईट-पत्थर व लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।

लोगों के उग्र तेवर के चलते पुलिस अधिकारी और जवानों को अपनी जान बचानी पड़ी। प्रदर्शनकारियों के हमले जख्मी दारोगा चंद्रशेखर आजाद, सीओ अमित कुमार और एक अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए है। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। सूचना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। वहीं असामाजिक और उपद्रवी तत्वों को खदेड़कर भगा दिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम तरियानी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान और सीओ अमित कुमार ने बताया कि, मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। वहीं कई पुलिसकर्मियों को घेर कर पीटा।

यह भी पढ़ें   पुजारी ने श्यामा माई मंदिर में पूजा करने आयी एक महिला को बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि, भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि, पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने माना कि, व्यवसायी को हत्या की नीयत से ही गोली मारी गई हैं। कहा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही हत्यारों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

बताते चलें कि, तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम अपराधियों ने शिवहर के इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी तरियानी थाना के सुमहूति निवासी बिंदेश्वर साह के 30 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को उस वक्त गोली मार दी थी जब वह शिवहर शहर स्थित अपनी दुकान ए टू जेड नामक इलेक्ट्रानिक्स दुकान को बंद कर बाइक से अपने घर सुमहूति जा रहा था। देर शाम उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था। मुजफ्फरपुर के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान देर रात ही उसकी मौत हो गई। मुजफ्फरपुर से शव लाए जाने के बाद लोग उग्र हो गए और गुरुवार की दोपहर सुमहूति में सड़क जामकर उग्र प्रदर्शन किया। जाम समाप्त कराने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें   प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को चोर समझ लोगों ने पोल से बांधा और पीटकर मार डाला
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.