Published on August 4, 2021 10:11 pm by MaiBihar Media
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद अध्यक्ष लालू यादव के सियासी मुलाकात पर तंज कसा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष अंदर ही अंदर इतना खोखला हो चुका है, जनता का विश्वास खो चुका है और अब उन लोगों से कुछ भी नहीं होने वाला है।
गौरतलब हो किअपनी बिहार यात्रा पर निकले कुशवाहा बुधवार को बांका पहुंचे हुए थे। बांका सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करने के दौरान लालू के सियासी मुलाकात पर कहा कि मैं भी पहले महागठबंधन में रह चुका हूं। इस लिए बता सकता हूं कि वे लोग अंदर ही अंदर खोखले हो चुके हैं। जनता का विश्वास इन लोगों पर से उठ चुका है। वहीं, पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि मुझको लगता है, लालू की सेहत के लिए डॉक्टर ने उनको सलाह दी है कि आप थोड़ा सक्रिय रहिए। घर में बंद रहिएगा तो स्वास्थ्य और गिरेगा तो लाभ के लिए वो ऐसा कर रहे हैं। बाकी कोई राजनीतिक बात नहीं है।
आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत में सुधार होते ही वे इन दिनों काफी एक्टिव हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में लगातार सियासी मुलाकात का दौरा जारी है। इस बीच मंगलवार को लालू यादव ने शरद यादव के आवास 7 तुगलक रोड पहुंच कर उनसे मुलाकात की। वहीं, आज उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने में जुटे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है। अमूमन हर बार लालू यादव ने विपक्षी एकजुटता से संबंधित बयान दिया है और देशहित में चिंता जाहिर करते हुए तीसरे मोर्चे की कवायद को सही कदम बताया है। जिसके बाद जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान सामने आया है।