Published on March 15, 2025 2:15 pm by MaiBihar Media
सीवान जिले के दारौदा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना दारौदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बगौरा गांव निवासी मो. क्यामुद्दीन के पुत्र मो. खालीद (उम्र लगभग 22 वर्ष) को होली की रात लगभग 9 बजे पूरानी बाजार में जन्मदिन के बहाने बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

खालीद के साथ उसका भाई भी मौजूद था। जिसका नाम अफजल है। अफजल ने बताया कि कुछ लोग बाइक से बगौरा पूरानी बाजार पहुंचे केक काटा जा रहा थ, मैं और मेरा भाई मो. खालिद वहीं थे। किसी बात को लेकर मेरे से बहश हो गई और मुझे मारने पीटने लगे। किसी भी तरह मैं बहा से जान बचाकर भागा। भाग कर अपने परीजनों को इस बात की जानकारी दी। मौके पर परिजन पहुंचे तो देखे की मो. खालीद को बदमाशाें ने बेरहमी से चाकू गोद दिया है। मेरा भाई जमीन पर खून से लतपथ जमीन पर गिरा था। आनन-फानन में उसे उठाकर प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र दारौदा लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मो. खालिद को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल

मो. खालिद की हाेली की रात हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना को लेकर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं बगौरा पूरानी बाजार में शोक की लहर है। हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है।
गांव में पुलिस कर रही कैंप, हालात सामान्य
होली के दिन हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शनिवार सुबह से ही गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि माहौल न बिगड़े। खबर लिखे जाने तक दानिश के शव को सुपुर्द-ए-खाक नहीं किया गया था।