Published on July 27, 2023 3:31 pm by MaiBihar Media
दिल्ली में बिहार के सांसदों को के लिए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा गुरुवार को रात्रि भोज दिए जा रहा है। इस भोज का राजद और जदयू के सांसद बहिष्कार करेंगे। राज्यपाल ने बिहार के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को भोज के लिए आमंत्रित किया है। वहीं भाजपा के सांसदों ने राज्यपाल के रात्रिभोज का स्वागत किया है। बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बिहार के सभी विधायकों से मुलाकात की थी। अब वे सांसदों से मिल रहे हैं जो स्वागतयोग्य है।
बताते चलें कि दिल्ली के अशोका होटल में गुरुवार रात आयोजित इस भोज में राज्यपाल सभी सांसदों से एक साथ मिलने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि जदयू और राजद सांसदों ने इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
राज्यपाल की ओर से इसी सप्ताह सभी सांसदों को भेजे गए आमंत्रण पत्र में कहा गया कि फरवरी 2023 में बिहार का राज्यपाल बनने के बाद से कभी भी सभी सांसदों से एक साथ मुलाकात नहीं हो पाई है। ऐसे में मौजूदा समय में संसद का मानसून सत्र चल रहा है। अधिकांश सांसद दिल्ली में मौजूद हैं, इसलिए दिल्ली में ही भोज आयोजित किया जा रहा है। पत्र में राज्यपाल की ओर से यह भी कहा गया है कि आप सभी के साथ जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की है।
हालांकि गुरुवार को ही दिल्ली में हुई राजद और जदयू सांसदों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम रात्रिभोज का बहिष्कार करेंगे। सूत्रों के अनुसार यह एक प्रकार से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध है। संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर चल रहे गतिरोध सहित अन्य मामलों को लेकर दोनों दलों द्वारा विरोध दर्शाया जा रहा है। बहिष्कार कर यह बताने की कोशिश की गई है कि देश के मौजूदा हालात में ऐसे भोज में जाना संभव नहीं है।