Published on December 12, 2022 1:50 pm by MaiBihar Media

सारण : तरैया थाना क्षेत्र में रविवार की रात्री बरात में आए आर्केस्ट्रा में मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल ट्रॉली पर नर्तकी के साथ हैलोजन वल्ब बुझाकर डांस करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद में वर पक्ष और वधु पक्ष के कुछ युवकों में आपस में भिड़ंत हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों में हुए मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष मो.शोएब आलम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की करवाई कर रहे है।


बताते चले कि घटना तरैया स्थित उसरी गांव की है। जिसमें वर पक्ष के कुछ युवकों ने वधु पक्ष के दो युवकों को चाकू मार दिया। जिसमं एक की मौत हो गई। मृतक उसरी गांव निवासी अलाउद्दीन का 30 वर्षीय पुत्र हसनैन है। वहीं, घायल उसरी निवासी धर्मेन्द्र राय का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। हालांकि गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया।
मामले में मृतक हसनैन के चचेरे भाई फिरोज मिया के पुत्री की शादी थी। जिसके लिए गोपालगंज जिले के गोपालगंज थाना के हजियापुर गांव से तरैया थाना के उसरी गांव में बरात आई हुई थी। दरवाजा लगाने के दौरान ट्रॉली पर आर्केस्ट्रा के नर्तकी के साथ नृत्य करने और हैलोजन वाल्ब बुझाने को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद दरवाजा पर खाना खिला रहे वधु पक्ष के एक युवक को वर पक्ष के युवक ने आकर सीने में चाकू मार दिया। जबकि बीच बचाव में दूसरे युवक को भी चाकू लग गई है।

यह भी पढ़ें   आज बक्सर आएंगे नितिन गडकरी, दो अहम सड़क व एक पुल की मिलेगी सौगात
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.