Published on November 15, 2022 12:43 pm by MaiBihar Media
जयप्रकाश विश्वविद्याल प्रशासन ने दूसरी बाद पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2020-2022 के छात्रो के लिए दूसरी बार मौका दिया है। वैसे छात्र जो किसी कारण अबतक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे उनके लिए राहत भरी खबर है। जेपीविवि प्रशासन ने एक और मौका देते हुए परीक्षा फार्म भरने की तिथि का विस्तार कर दिया है। पहले विवि ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पूर्व 1 से 8 नवंबर तक रखी था। फिर बद बाद में इसे बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया। ऐसे में विवि प्रशासन ने तिथि विस्तार करने का निर्देश दिया है। अब वंचित छात्र आगामी 21 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। आपकों बता दें कि जेपीविवि प्रशासन ने इस संबंध सभी पीजी विभाग के हेड एवं पीजी कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखकर तिथि विस्तार की सूचना देने के साथ ही अगले 21 नवंबर तक फॉर्म जमा करने को कहा है। वहीं छात्र-छात्राओं से कोई विलंब शुल्क नहीं लेने का निर्दश दिया है। छात्र-छात्राओं को विवि के वेबसाइट jpvadmition.org पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद छात्रों को आवेदन की प्रिंटआउट हार्ड कॉपी संबंधित पीजी विभाग या कॉलेज में जमा करना होगा। परीक्षा प्रपत्र के साथ ही छात्रों को स्नातक उतीर्णता का प्रमाण पत्र, अंकपत्र, एडमिट कार्ड,रजिस्ट्रेशन स्लीप की सत्यापित कॉपी भी जमा करना होगा। संबधित विभाग द्वारा छात्रों के फॉर्म की हार्ड कॉपी विवि में 22 नवंबर तक हर हाल में जमा कर देना होगा।
वहीं सोमवार को पार्ट वन परीक्षा के दौरान सारण प्रमंडल के तीनो जिले से कुल 21 नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जेपीविवि के पीआरओ प्रो.हरिश्चंद ने बताया कि शनिवार को छपरा ,सीवान तथा गोपालगंज के विभिन्न परीक्षा केन्द्र से कुल 21 परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा निष्कासित किए जाने की बात कही। आज फर्स्ट सिटिंग में सुबह 9:30 से 12:30 तक ग्रुप ई अंर्तगत केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, रूरल इकनॉमिक्स एवं होमसाइंस के पेपर टू की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं सेकेंड सिटिंग में 1:30 से 4:30 तक ग्रुप एफ अंर्तगत फिजिक्स, बॉटनी एवं इंगलिश के पेपर टू की परीक्षा आयोजित की गई।