Published on November 12, 2022 12:55 pm by MaiBihar Media

एक शिक्षक की शर्मनाक शैली से अन्य शिक्षकों को लज्जित होना पड़ रहा है। अापको बता दें कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पीटाई पर भले ही बैन लगा दिया गया हो पर बस कागजी बातें है। कहीं शिक्षक छात्र को इतना जोरदार ठप्पड़ मार दे रहे की छात्र के कान की चादर फटकर खुन निकल जा रहा तो कहीं हाथ मरोड़कर तोड़ दे रहे हैं। मामला वैशाली जिले का है जहां छात्रा का कुसुर बस इतना साथा की वह हिंदी का पाठ याद करके स्कूल नहीं आई थी व सही तरीके से पाठ का उच्चारण नहीं कर पा रही थी। जिससे गुरु जी आगबूला हो गए और छात्रा का इस कदर हांथ को मरोड़ दिया की वह टूट गया। वहीं इसी स्कूल में प्रभारी एचएम ने एक छात्र के डंडे से इस कदर पीटा की उसके पीठ की चमड़ी निकल आई।

स्कूल में जुटे ग्रामीण।

जानकारी के अनुसार लालगंज के राजकीयकृत मध्य विद्यालय अतुल्लाहपुर में छात्र स्कूल में पढ़ रहे थे। स्कूल के शिक्षक अनिल कुमार सिंह पांचवीं कक्षा के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ा रहे थे। छात्रा पाठ पढ़ने के दौरान गलती कर रही थी। जिसपर शिक्षक अनिल ने उसे समझाने या बताने की जरूरत नहीं समझकर मासूम छात्रा नंदनी का कसकर हाथ मरोड़ दिया। जिससे उसका हांथ टूट गया। मासूम दर्द से कराह उठी व अपना हाथ पकड़कर जमीन पर कराहते हुए लौटने लगी। जिसके बाद शिक्षक ने छात्रा के जोर-जोर से चीखने पर थप्पड़ से मारना शुरू कर दिया। उधर सातवीं कक्षा में पढा रहे प्रभारी एचएम मो. मिशवाउद्दीन ने एक छात्र अंकुश कुमार को डंडे से इस कदर पीटा की उसके पीठ के खाल उधेड़ गया। छात्र-छात्र की पीटाई व चीख से पूरा विद्यालय परिसर गूंजता देख अन्य िशक्षक वहां पहुंचे तो देखा की नंदनी का हाथ टूटकर लटक रहा है तो एक छात्र की हालत खराब है। जिसके बाद दोनों को अन्य बच्चों के साथ उनके घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें   सारण में फिर सात लोगों को पी गई शराब, चार का चल रहा इलाज

बच्चों की हालत देख आगबबूला हुए ग्रामीण

दोनों बच्चों के घर जाने के बाद परिजनों ने उनकी स्थिति देखी व आगबबूला हो गए। अन्य ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। दोनों बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच गए। मामाला काफी बढ़ गया व दोनों शिक्षकों को लोगों ने घेर लिया। जिसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। डीईओ के निर्देश पर लालगंज बीईओ तत्काल वहां पहुंचे। लोगों ने कहा कि दोनों शिक्षक यहां अक्सर इसतरह की हरकत करते है। तत्काल यहां से नहीं हटाया जाता तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। वहीं ग्रामीणों को बीईओ ने यह भरोसा दिया कि दोनों शिक्षकों को यहां से तबादला करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   6421 प्रधानाध्यापक नियुक्ति की लिखित परीक्षा का रास्ता साफ, जानें कब से होगा एग्जाम
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.