Published on September 28, 2022 4:26 pm by MaiBihar Media
स्वास्थ्य विभाग में बहाली संबंधित विज्ञापन निकाल नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल नहीं है उन बाकी जिलों में नए अस्पताल खोले जाएंगे। इसकी जानकारी विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चरणबद्ध तरीके से 1 लाख 50 हज़ार से अधिक रिक्त पदों जैसे चिकित्सकों, नर्सों, आशा कर्मियों, ड्रेसर, प्रोफेसर, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी की बहाली की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में 60 दिनों के अंदर सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई, दवाई, जांच, मरीजों को पौष्टिक आहार एवं चिकित्सकों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में साफ-सफाई में कोताही एवं ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर तुरंत कार्रवाई होगी। इसमें लापरवाही क़तई स्वीकार नहीं की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि अवांछनीय मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है। पिछड़ा राज्य होने एवं केंद्र से पर्याप्त सहायता नहीं मिलने के बावजूद हमारी सरकार में नौकरियां मिलनी शुरू हो चुकी है। लाखों बहाली निकल रही है।