Published on September 25, 2022 12:16 pm by MaiBihar Media

आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि सीएम व लालू यादव भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकता को लेकर बताचीत की जाएगी। वहीं इस मुलाकात को लेकर लालू यादव शनिवार को ही राजधानी दिल्ली पहुंच चुके है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बीजेपी को यहां आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वह नीतिश कुमार के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उनके साथ मिलकर विपक्ष को इकट्ठा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2024 में बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे।

कांग्रेस की रैली में लेंगे भाग
सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा आयोजित रैली में भाग लेंगे। रैली के बहाने देश के कई विपक्षी दल अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे। आपकों बता दें कि पार्टी के कमान सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार कई राज्यों का दौरा कर चुके है। जहां विपक्षियों को एकजुट होने पर विशेष चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें   प्रेमी संग फरार महिला मुखिया ने कोर्ट में कहा- पति करता था मारपीट

आपकों बता दें कि भाजपा को मात देने के लिए विपक्षियों को एकजुट होकर काम करने के लिए हर पहल की जा रही है। वह इस दौरान नेताओं की कई तहर की बयान बाजी भी लोगों को सुनने को मिली। प्रधानमंत्री पद के लिए भी नीतीश कुमार का नाम आया। जिसके बाद राजनितिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई। जिसके बाद सीएम ने इसे साफ तैर पर नकार दिया। सीएम ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है। फिलहाल देश के सभी विपक्षियों को एक जुट होने की जरूरत है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.